वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में दिखाया प्रतियोगियों ने हुनर
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रुद्रपुर मे आर एस मेमोरियल स्कूल में चल रही वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में बच्चो ने अपना हुनर दिखाया।इस प्रतियोगिता में तमाम खेलो जैसे कबड्डी, खो खो, लंबी कूद, ऊंची कूद, बैडमिंटन, क्रिकेट, रेस , आदि खेलो में बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। १०० मीटर रेस में बालक सीनियर वर्ग में प्रेम साहनी प्रथम राज पांडे द्वितीय जबकि बालिका वर्ग में रही।जबकि बालिका सीनियर में भगत हाउस प्रथम तथा आजाद हाउस का द्वितीय स्थान रहा। खो खो में बालक वर्ग सीनियर में गांधी हाउस प्रथम, बोस हाउस द्वितीय रहा।खो खो बालक जूनियर में बोस हाउस प्रथम और गांधी हाउस द्वितीय स्थान पर रहे जबकि खो खो बालिका सीनियर वर्ग में आजाद हाउस प्रथम , बोस हाउस दूसरे स्थान पर रहे । बालिका जूनियर में आजाद हाउस विजेता रही।कबड्डी में बालक जूनियर वर्ग में हाउस प्रथम , हाउस द्वितीय रहा जबकि बालिका जूनियर वर्ग में हाउस विजेता रहा।बालिका जूनियर वर्ग रेस में विजेता रही जबकि बालक जूनियर वर्ग में विजेता रहे।क्रिकेट में हाउस प्रथम तथा हाउस दूसरे स्थान पर रहा। शिक्षकों समेत,आदि लोग उपस्थित रहे।