अखिलेश कुमार योगी का मानवाधिकार सहायता संघ का सर्वश्रेष्ठ सर्वोच्च पुरस्कार कर्मवीर रत्न के लिए भारत में प्रथम स्थान पर हुआ चयन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मानवाधिकार सहायता संघ का बैठक सलेमपुर के सिचाई विभाग के डाकबंगला पर संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रांत प्रभारी गोरक्ष प्रांत व जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने किया और संचालन लार ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव ने किया अखिलेश कुमार योगी को मानवाधिकार सहायता संघ का सर्वश्रेष्ठ सर्वोच्च कर्मवीर रत्न के लिए भारत में प्रथम स्थान पर चयन हुआ इस पर आज मानव अधिकार सहायता संघ के सभी पदाधिकारियों ने माला बनाकर स्वागत किया और अभिनंदन किया अखिलेश कुमार योगी ने भी खुश होकर सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया और जिले के जितने परिचारिका है सब को भी अपने जिले के सभी पदाधिकारियों से माला पहनाकर स्वागत करवाने कार्य किया और जितने लोग मेहनत से लगन से कार्य कर रहे हैं संगठन के प्रति समर्पित है उन सभी को भी एक दूसरे को माला पहनाकर स्वागत करवाने का कार्य किया अखिलेश कुमार योगी ने कहा की मानव अधिकार सहायता संघ वो संघ है जो अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य करता है सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है और सभी पदाधिकारियों को अवगत कराएं कि जो भी पदाधिकारी महाराष्ट्र चंद्रपुर विजू अधिवेशन होने वाला है उसमें जो भी जाना चाहता है सभी लोग अपना अपना नाम चिन्हित करवा ले और अखिलेश कुमार योगी ने जो नया प्रचारिका व प्रचारक है उन सभी को मनोनयन पत्र दिये उक्त अवसर पर जिला के संयोजक डॉ पुरषोत्म शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया और सभी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया उक्त अवसर पर प्रांत प्रभारी व जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी जिला संयोजक डॉ पुरसोतम शर्मा लार ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव ब्लॉक मंत्री डॉ जिउत शाहनी ब्लॉक उपाध्यक्ष बीरबल यादव रामाशंकर यादव सुशील कुमार वार्ड अध्यक्ष मदन मुरारी कुशवाहा तहसील अध्यक्ष संदीप जिला प्रचारक रामेश्वर यादव ब्लॉक अध्यक्ष देवरिया गिरजानंद मझौली राज नगर पंचायत अध्यक्ष सलेमपुर ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार राजन गुप्ता लार ब्लॉक संयोजक रीना देवी राकेश विश्वकर्मा अशोक तिवारी अशोक सिंह पवन कुमार विंध्यवासिनी देवी विधानसभा मंत्री बबलू पासवान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश कुशवाहा जिला संरक्षक ज्योतिष राज पांडे गुरुदेव जी का भी सभी पदाधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ व दयाशंकर तिवारी जिला संयोजक पूनम देवी सलेमपुर नगर अध्यक्ष डॉ त्रिज्या राजन राजकुमारी देवी सुनीता देवी मंजू गौतम जिला प्रचारिका नीलम तिवारी महामंत्री निशु विश्वकर्मा जिला प्रचारिका नीलू कुमारी जिला प्रचारिका बेबी देवी जिला मंत्री शोभा कुमारी जिला प्रचारिका राज कुमारी देवी सोनी देवी गंगा देवी लक्ष्मी देवी सुनीता देवी मीरा देवी शीला देवी आशा देवी खुशबू देवी ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक उपाध्यक्ष ब्लॉक तपेश्वरी खरवार ज्योति खरवार जिला प्रचारिका शकुंतला देवी तारा देवी सरोज मद्धेशिया चंदा देवी अनीता देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे