निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 235 रोगियों की जांचकर दिया गया परामर्श
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
गोरखपुर के श्रीराम जानकीै नेत्रालय के चिकित्सकों ने दिया सहयोग
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर नगर के मोहर भाई चौक स्थित आजाद नर्सिंग होम में दाना पानी ट्रस्ट द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में नेत्ररोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गुरुवार की सुबह 11 बजे से सायंकाल 5 बजे तक लगभग 235 मरीजों की नेत्र जांच कर उन्हें दवा दी गई।
शिविर में मुख्य चिकित्सक नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव तथा डॉ पंखुड़ी जौहरी ने आंख के मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया। शिविर में नगर सहित आस पास के गांव से आए 235 मरीजों की जांच की गई।जिसमें सर्वाधिक मोतियाबिंद के मरीज पाए गए। सभी मरीजों की जांच आधुनिक मशीनों से की गई। चिकित्सकों ने भविष्य में भी यहां चिकित्सा सेवा देते रहने का विश्वास दिलाया। इस दौरान डॉ उदय प्रताप आजाद, विद्यानंद आजाद, झूलन बाबा, राजेश मोदनवाल, रवीश पाण्डेय, आचार्य उमाकांत मिश्रा, विनय पाण्डेय उर्फ मिंटू, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।