GST विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से देवरिया सहित प्रदेश के कई जिलों में मचा हड़कंप
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले व अन्य जिलों मे राज्य जीएसटी विभाग का प्रदेश के 71 के जनपदों में सर्वे छापा शुक्रवार को पांचवें न दिन भी जारी रहा। इस दौरान 248 टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापों की कार्रवाई की गयी, लेकिन अभियान को उस समय – झटका लगा जब टीमों के पहुंचते ही पूर्वांचल के बाजार बंद हो गये। वहीं कई जिलों में टीमों को व्यापारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी होने के कारण टीम के साथ अभद्रता नही हो सकी। उधर कई जनपदों में व्यापार मंडलों ने जीएसटी कमिश्नर को सम्बोधित ज्ञापन जिले के जीएसटी अधिकारियों को सौपा। छापा अभियान के दौरान ₹147.65 टर्नओवर पर टैक्सचोरी पाए जाने के बाद ₹ 11.24 करोड़ से अधिक का माल सीज किया गया एवं ₹ 13.56 करोड़ की धनराशि मौके पर जमा करवायी गयी।
देवरिया वाणिज्य कर अधिकारियों द्वारा जीएसटी सर्वे के नाम पर अचानक छापेमारी करें एवं लार बाजार में व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने के संदर्भ में लार व्यापारियों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया और बताया कि तीन दिन से अधिकारियों द्वारा जीएसटी सर्वे कर व्यापारियों से उत्पीड़न किया जा रहा हैं व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश चंद बरनवाल ने 15 दिनों के लिए जिलाधिकारी से समय मांगा है जिससे की GST संबंधित प्रक्रिया को जान कर उसपर अमल कर सके शासन के मनसा के अनुरूप अपने व्यवसाय को चला सके ।
वही देवरिया में लार,सलेमपुर, भाटपाररानी,भटनी आदि जगहों की बाजार छापेमारी के डर से बंद रखी गई।वही भलुअनी में व्यापार मंडल द्वारा इसका विरोध किया गया। जिले में कई जगह जगह इसका व्यापक विरोध देखने को मिला।