मोदी-योगी सरकार के कार्यो को जनता को बताये-राजन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी बैतालपुर नगर पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक के सामने स्थित पार्टी कार्यालय पर हुयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये नगर पंचायत प्रभारी राजन यादव ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा बैतालपुर में ऐतिहासिक मतों से जीते,इसके लिये घर-घर पहुचकर मोदी-योगी सरकार के कार्यो को बताये।भाजपा की सरकार एक तौफा हम सभी को नगर पंचायत के रूप में दिया है तो हम लोगो की भी जिम्मेदारी है कि नगर पंचायत को जीतकर भाजपा सरकार को तौफा दे।
मण्डल अध्यक्ष बैतालपुर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने बूथों पर आप सभी रोज सम्पर्क करें,लोगो को सरकार की उपलब्धियों को बताये।
मण्डल अध्यक्ष महुआडीह उमेश मल्ल ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर निकाय चुनाव भारी अंतर से जीतेंगे।
इस दौरान अम्बिकेश पाण्डेय, राजेश निषाद,शुभम मणि त्रिपाठी,प्रदीप जायसवाल,अजय सिंह,मान सिंह, राजाराम यादव,नीलरतन जायसवाल,मनीष सिंह,विशाल प्रताप आदि रहे।