मानवाधिकार सहायता संघ की बैठक जगहथा भाटपार रानी विधानसभा में संपन्न हुआ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मानवाधिकार सहायता संघ की बैठक जगहथा भाटपार रानी विधानसभा में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता मानवाधिकार सहायता संघ के देवरिया जिले के जिलाध्यक्ष व प्रांत प्रभारी गोरक्ष प्रांत के अखिलेश कुमार योगी ने किया संचालन सलेमपुर नगर अध्यक्ष डॉक्टर त्रिज्या राजन व लार ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव ने किया देवरिया जिले के जिला अध्यक्ष व प्रांत प्रभारी अखिलेश कुमार योगी ने गौतम प्रसाद को जिला प्रचारक बनाया और वहां पर लोगों से अपील किया कि आप सभी लोग जागरूक होइए और अपने अधिकारों को जानिए मानव के अधिकारों का हनन ना इसलिए आप तो हीरो अपने गांव अगल बगल सभी व्यक्तियों से यह बातें कहीं और मानवाधिकार का राशन का प्रचार प्रसार करें ताकि हर गांव में हमारी टीम का गठन हो सके ताकि हम सभी सरकार की जितनी जनकल्याणकारी योजनाएं है उसको गांव तक पहुंचाने में सफल हो और गांव में ही जो गरीब असहाय लाचार और जिनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है इन सब को रोका जा सके और सभी व्यक्तियों को जागरूक करने का कार्य किया उक्त अवसर पर जिला के जिला संयोजक डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा महिला प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष सलेमपुर के डॉ त्रिज्या राजन राजन गुप्ता लार संयोजक, रमाशंकर यादव देवरिया जिले के जिला प्रचारक गौतम प्रसाद बबलू पासवान मल्हना विधानसभा अध्यक्ष भाटपार रानी राकेश विश्वकर्मा तहसील उपाध्यक्ष चंदा देवी ग्राम अध्यक्ष कमलेश प्रसाद तहसील अध्यक्ष भाटपार रानी, अनिता देवी ग्राम अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गंगासागर राधेश्याम सिंह उर्मिला देवी उषा देवी सोनम देवी प्रेमशीला देवी बिंदु देवी , सुशीला देवी, ललिता देवी, प्रभावती देवी, विद्यावती देवी, पुष्प देवी, सोना देवी, रंभा देवी , राबड़ी देवी, तेतरी देवी, धर्मशीला देवी, ब्लाक सदस्य संध्या देवी, सावित्री देवी अहिरौलीलाला सदस्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।