देवरिया में टेंपो-बाइक भिड़ंत में दो युवकों की मौत, चालक घायल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के कंचनपुर-पथरदेवा मार्ग पर गोपालपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह टेंपो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक और टेम्पो चालक घायल हो गए। इसमें से बाइक सावर दोनों युवक की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के तरकुलवा थानाक्षेत्र के कंचनपुर-पथरदेवा मार्ग पर गोपालपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह टेंपो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक और टेम्पो चालक घायल हो गए। इसमें से बाइक सावर दोनों युवक की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि घायल टेंपो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थानाक्षेत्र के जौराबाजार टोला मन राखन निवासी प्रिंस सिंह (22) पुत्र हरेंद्र सिंह तरकुलवा थानाक्षेत्र के पथरदेवा निवासी रितिक सिंह (24) के साथ मोटरसाइकिल से देवरिया दवा कराने जा रहे थे। अभी वह तरकुलवा थानाक्षेत्र के कंचनपुर-पथरदेवा मार्ग पर गोपालपुर के सामने पहुंचे थे कि सवारी लेकर पथरदेवा जा रही एक टेंपो से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक चालक प्रिंस सिंह को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक पर पीछे बैठे रितिक सिंह की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं टेंपो चालक पथरदेवा निवासी छोटे लाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हो गए। जिसके चलते घंटों सड़क पर आवागमन बाधित रहा।