कोरोना से भी ख़तरनाक बन गए सेल टैक्स अधिकारी- चर्चा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
डर के मारे सहमे छोटे दुकानदारों की रोजी रोटी पर पड़ा असर
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के विधानसभा पथरदेवा में आज लगातार दो दिन से छोटे दुकानदार दुकान बंद कर के ईश्वर की आराधना कर रहे है कि कोई सेल टैक्स अधिकारी न आ जाए और जीएसटी के दायरे में पकड़ न ले जाए। हालांकि जीएसटी की दायरा 20 लाख से ऊपर के सालाना टर्न ओवर की है। अगर कोई दुकानदार 20 लाख से ऊपर एक साल में टर्न ओवर करता है तो उसे जीएसटी के दायरे में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। परन्तु पथरदेवा विधानसभा में बड़े व्यापारी तो दूर, छोटे- छोटे फुटकर दुकानदार फुटपाथ पर बेचने वाले अधिकारियों के डर के मारे दुकान बंद कर ईश्वर से अपने जान बचाने की गुहार लगा रहे है। जो कि कोरोना से भी खतरनाक होने की चर्चा पूरे विकास खण्ड में गुज रही है। सरकार के द्वारा प्रदेश में यह हप्ते भर का अभियान चलाया गया है। जो बड़े व्यापारियों के खिलाफ चल रहे है। परन्तु इसका असर छोटे -छोटे दुकानदारों पर इस कदर पड़ रही है। जिनकी रोजी रोटी आज दो दिनों से बाधित हो रही है।