भाजपा करेंगी गौरीबाजार में नवमतदाता सम्मेलन-राजेश
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी गौरीबाजार नगर पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक उपनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुयी।जिसमे पार्टी द्वारा आगे चलाये जाने वाले कार्यक्रमो की तैयारियों पर चर्चा किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष,नगर पंचायत के प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि चुनाव जीतने के जरूरी है सम्पर्क।इसलिये सभी वार्ड प्रभारी,वार्ड संयोजक अपने वार्ड के बूथ संयोजको,सह संयोजको,वार्ड समिति व बूथ समिति के सदस्यों से निरन्तर सम्पर्क में रहे।6 दिसम्बर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को भाजपा समरसता दिवस के रूप में मनाती है इसलिये आगामी 6 दिसम्बर को सभी वार्डो में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि करने,उनके कृतित्व तथा व्यक्तित्व को याद करने व सहभोज का आयोजन करने का निर्णय पार्टी ने किया है,जिसे हर वार्ड में निश्चित ही किया जाये।9 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से बस स्टैण्ड परिसर में नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है,इसको सफल बनाने के लिये अभी से इस बार नये बने मतदाताओं से सम्पर्क शुरू कर दिया जाये और उनसे सम्मेलन में उपस्थित रहने का आग्रह किया जाये।
मण्डल अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो भी कार्यक्रम आये है वे सभी कार्यकर्ताओं के प्रयास से निश्चित ही सफल होंगे।
बैठक में रमेश गुप्ता,अदित्य सिंह,विजय सैनी,घनानंद राव,दिनेश पाण्डेय,अभिषेक पाण्डेय,नीलाभ सिंह,लक्ष्मण सिंह,कलीम सिद्दीकी,महेन्द्र राय आदि रहें।