सर्वग्राही व्यक्तित्व के धनी थे केदारनाथ मणि-सांसद
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे समाज मे इन्द्रासन का इंद्र बनने की आकांक्षा सबकी होती है।मरघट का शिव विरले ही कोई बनता है।सर्वदा समाज के वंचित तबके में अपना कार्यक्षेत्र चुनकर मरघट के नीलकण्ठ शिव से प्रेरणा लेते हुये अपना सम्पूर्ण जीवन समाज एवं शिक्षा के उन्नयन में होम कर देने वाले विभूति थे पण्डित केदारनाथ मणि त्रिपाठी।आज उनके यशस्वी एवं सर्वग्राही व्यक्तित्व का अनुकरण कर हजारों कार्यकर्ता समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे है।
उक्त बातें सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा केदारनाथ मणि त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय औरा चौरी पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही।उन्होंने कहा कि हम सभी उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात कर समाज मे सकारात्मक योगदान देने का प्रण लेते हुये उनको शत-शत नमन करते है।शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देते हुये वे शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे।शिक्षा एवं शिक्षण से इतर केदारनाथ मणि ने अपने सामाजिक कार्यो का भी बखूबी निर्वहन किया।
पूर्वजिलाध्यक्ष भाजपा अनिरुद्ध मिश्र ने कहा कि केदारनाथ मणि कार्यकर्ताओं से अभिभावक की भांति व्यवहार करते थे।वे कार्यकर्ताओं के सुख-दुःख में बराबर के भागीदार रहते थे।
पूर्वजिलाध्यक्ष मारकंडेय शाही ने कहा कि केदारनाथ मणि एक कुशल संगठनकर्ता एवं ओजस्वी वक्ता थे।वे बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्ति थे।
अतिथियों का उनके पुत्र जयप्रकाश मणि त्रिपाठी एवं ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी ने अंग वस्त्र देकर सम्मान किया।
उनके बड़े पुत्र रविन्द्र मणि त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित तथा संचालन धनुषधारी मणि त्रिपाठी ने कहा।
कार्यक्रम में बलराम उपाध्याय,कृष्णानाथ राय,प्रमोद शाही,संजय राव,गिरिजेश मणि,डा.मधसुदन मिश्र,अम्बिकेश पाण्डेय,दिनेश तिवारी,नित्यानंद पाण्डेय,जितेन्द्र सिंह,अरविंद पाण्डेय,अंशुल मणि त्रिपाठी,राजन यादव,सुधीर श्रीवास्तव,प्रदीप जायसवाल,राहुल मणि,सिद्धार्थ मणि,नीलरतन जायसवाल,अनिल मणि,सतेन्द्र मणि त्रिपाठी,वीरेंद्र सिंह,राधेश्याम शुक्ला,प्रवीण निखर,जयहिन्द पासवान आदि रहे।