पेड़ से लटकटा मिला युवक का शव
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक का शव गुरुवार तड़के एक सागौन की पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी मे मुताबिक सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग बड़का टोला गांव निवासी चिन्ता हरण ठाकुर (47) पुत्र रस्सी गोपाल ठाकुर ब्लॉक क्षेत्र के महदहा चौराहे पर जनरल स्टोर व किराना की दुकान है। वह बुधवार को घर से दुकान पर गए थे। देर शाम दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचे। उनके न पहुंचने से परिजन परेशान हो गए।
गुरुवार की तड़के दुकानदार का शव गांव के पूरब एक सागौन के पेड़ में लटकता ग्रामीणों ने देखा। जहां उन्होंने परिजनों एवं पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुकानदार दो भाई में छोटा था। परिजनों
ने दुकानदार की हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाल जितेन्द्र सिंह ने बताया कि एक दुकानदार का शव बरामद हुआ है। वह काफी दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।