भाजपा अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर चुनाव लड़ेगी-सुनील गुप्ता
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सलेमपुर के सुगही वार्ड में जिला चुनाव प्रभारी सुनील गुप्ता ने नगर निकाय चुनाव संचालन समिति के साथ एक आवश्यक बैठक की ।
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही चुनाव में प्रत्याशी होगा। भाजपा मोदी और योगी सरकार द्वारा आम जनता के लिये लागू योजनाओं के दम पर और सरकार की उपलब्धियों को लेकर नगर निकाय चुनाव पूरी दमदारी के साथ लड़ने जा रही है कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा नगर निकाय चुनाव में अपना परचम लहरायेगी।
उन्होंने आयोजित बैठक में चुनाव संचालन समिति को पूरी तरह से तैयार रहकर तथा घर- घर जनसम्पर्क कर पार्टी के प्रति अधिक से अधिक जनसमर्थन जुटाने हेतु टिप्स दिये ।
उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव में पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से लड़ा जाएगा और जीत हासिल की जाएगी।
चुनाव संयोजक रविशंकर मिश्र ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशी तय करेगा। इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ नगर पंचायत सलेमपुर में जीत हासिल करेगी।
उक्त अवसर पर अमरेश सिंह बबलू,अभिषेक जायसवाल,पवन मिश्र,अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे।