कृषि मंत्री ने रेलवे से की देवरिया के लिए दो ट्रेनों की मांग
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ बैठक करते कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे प्रदेश के कृषि मंत्री ने आज नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री वीके त्रिपाठी से मुलाकात कर देवरिया से लखनऊ तथा दिल्ली के लिए दो ट्रेनों की मांग की है। उन्होंने देवरिया रेलवे स्टेशन या भटनी स्टेशन जंक्शन से 08.00 बजे 8.30 बजे सायंकाल एक ट्रेन रेलवे स्टेशन देवरिया से नई दिल्ली तक तथा सायंकाल रेलवे स्टेशन नई दिल्ली से देवरिया तक (उत्तर प्रदेश) चलवाने तथा देवरिया रेलवे स्टेशन या भटनी स्टेशन जक्शन से 05.30 या 06.00 बजे सुबह चलकर लगभग 10.00 बजे लखनऊ पहुंच सके तथा गोमती नगर रेलवे स्टेशन लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से सायंकाल लगभग 08.00 बजे चलकर रेलवे स्टेशन देवरिया पहुचने के लिए एक इण्टरसिटी ट्रेन चलाने की मांग भी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से की है।साथ ही डीएपी उर्वरक की शीघ्रता से आपूर्ति कराने के लिये भी रेलवे बोर्ड भारत सरकार के साथ चर्चा किया ताकि किसान भाइयों को समय से पर्याप्त उर्वरक डीएपी मिल सके।