रेलवे ग्राउंड छत से गिरकर घायल हुआ परदेशी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे गुरुवार की सुबह रेलवे ग्राउंड भटनी में रेलवे ग्राउंड छत, से एक परदेशी के गिर जाने के कारण, उसके पैर में गंभीर चोट आ जाने से वह चलने में समर्थ हैं। घायल अवस्था मे देख स्थानीय, मनोज वर्मा, गोपाल वर्मा ,मक्खन बर्मा, राजन मद्धेशिया, कृष्णा मद्धेशिया, स्काउट मास्टर- विनोद कनौजिया, आदि के द्वारा 108 नंबर गाड़ी बुला करके,इलाज के लिए परदेशी को देवरिया सदर अस्पताल भेजा गया। परदेशी से स्थानीय लोगों द्वारा पूछने पर अपना नाम बंटी सिंह पुत्र कपिलदेव सिंह ग्राम -सौरी, जिला – भागलपुर (बिहार)बताया जा रहा है।