नगर पंचायत चुनाव में अन्नदाताओं की भूमिका अहम- रतनपाल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे आगामी नगर निकाय चुनाव के लिये भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा नवसृजित नगर पंचायत बैतालपुर में किसान प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन ब्लाक सभागार में किया गया।
सम्मेलन के शुभारम्भ वन्देमातरम से हुआ, उपस्थित अतिथियों ने पंडित दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में केंद्र और प्रदेश की किसान कल्याणकारी योजनाओं के कारण किसानों ने अपना समर्थन भाजपा को देकर विपक्षी पार्टियों के मंसूबो को ध्वस्त कर दिया।
जिसके कारण उत्तरप्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के मान-सम्मान को बढ़ाने के साथ ही उनकी आय को दुगुनी करने के लिये प्रतिबद्ध है।
आने वाले नगर पंचायत चुनाव में भी अन्नदाताओं की भूमिका अहम है।
किसान मोर्चा जिला प्रभारी श्रीनिवास मणि ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित के लिये निरन्तर कार्य कर रही है, सरकार प्रधानमंत्री सम्मान निधि, निःशुल्क बीज, बिजली , कृषि यंत्रो पर अनुदान सहित दर्जनों किसान कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर रही है।
जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा पवन कुमार मिश्र ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिये किसानों के साथ है भाजपा सरकार इसी क्रम में शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा नगर निकाय चुनाव के लिये किसान प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारम्भ बैतालपुर से हुआ है, किसान मोर्चा नगर निकाय चुनाव के लिये जनपद के सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में किसान प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन कर किसान मोर्चा की पूर्व में गठित ग्राम किसान समितियों के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुचायेगा।
सम्मेलन को जिला मंत्री अरविंद पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, नगर पंचायत बैतालपुर प्रभारी राजन यादव ने भी सम्बोधित किया।
सम्मेलन में आये हुए किसान भाइयों का प्रियंका सिंह सैथवार और विवेक मणि ने पंजीकरण किया और तिलक लगाकर स्वागत किया।
सम्मेलन का संचालन काशीपति शुक्ल ने किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से राजेश निषाद, रानू सिंह, रितेश शर्मा,विजेंद्र चौहान, विनोद गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह सोनू, विकास मणि त्रिपाठी, रंजन मणि त्रिपाठी, सिद्धार्थ मणि, मनोज यादव, राहुल मणि, अनिरुद्ध सिंह, नीलरतन जायसवाल उपस्थित रहे।