मानवाधिकार सहायता संघ का सप्ताहिक बैठक हुआ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मानव अधिकार सहायता संघ का बैठक सलेमपुर के सिंचाई विभाग के डाक बंगला पर हुआ जिसकी अध्यक्षता जिले के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने किया संचालन लाल ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव ने किया और अखिलेश कुमार योगी ने कहा कि हमें संगठन को और मजबूती से खड़ा करना होगा और जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को कम से कम 20 पदाधिकारियों को खड़ा करने की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और जिले में एक विशाल जनसैलाब की तरह खड़ा कर प्रदेश में एक नंबर एक नंबर का जिला बनाना है और जब हमारे हरगांव नगर स्तर के पदाधिकारी खड़ा हो जाते हैं तो हमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर सकेंगे और अन्याय को रुकने का कार्य कर सकेंगे अत्याचार को रोकने का कार्य कर सकेंगे यह हम तभी कर पाएंगे जब हमारे टीम मजबूती से धरातल पर कार्य करेगी यह तभी संभव होगा उक्त अवसर पर जिले के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार योगी लाल ब्लॉक अध्यक्ष मोहन यादव रामाशंकर यादव महंत प्रसाद जिला संयोजक डॉक्टर पुरुषोत्तम शर्मा जिला संयोजक पूनम देवी जिला महामंत्री नीलम तिवारी ग्राम अध्यक्ष सोनी देवी आदि l