पांच दरोगा समेत 27 पुलिस कर्मियों का तबादला
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे तैनाती के बाद पुलिस अधीक्षक ने पहली बार पांच दरोगा समेत 27 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। जिसमें कुछ को थाने से लाइन भेजा है। वहीं कुछ लोगों को लाइन से थानों में तबादला किया है।
पुलिस अधीक्षक कंकल्प शर्मा ने रविवार कर देर शाम को पुलिस कर्मियों का तबादला किया। जिसमें पुलिस लाइन में तैनात दरोगा राजकुमार राम को सदर कोतवाली , रमाकांत राय को लाइन से तरकुलवा, हीरालाल राम को लाइन से बघौचघाट, सदर कोतवाली में तैनात संजय सिंह यादव और तरकुलवा में तैनात संजय कुमार को लाइन में भेजा है।
लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश चन्द्र को कोतवाली, विनय वर्मा को रुद्रपुर,कांस्टेबल सोमनाथ गुप्ता, शिवम सिंह को बरियारपुर, विजय बहादुर को भटनी, सज्जन चौहान, अवनीश यादव को तरकुलवा, मदनपुर में तैनात कांस्टेबल जैसुमन आशीष को अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कांस्टेबल बृजेश सिंह यादव , प्रदीप कुमार सिंह कुशवाहा को भाटपाररानी से सीओ कार्यालय भाटपाररानी,सलेमपुर कोतवाली में तैनात सोनू यादव को क्षेत्राधिकारी कार्यालय सलेमपुर, कांस्टेबल महेन्द्र यादव को मईल से क्षेत्राधिकारी कार्यालय बरहज, श्रीकांत यादव को गौरीबाजार के सीओ कार्यालय रुद्रपुर, कांस्टेबल विनोद यादव को डायल 112 से आईजीआरएस शाखा, कांस्टेबल आशीष कुमार वर्मा को डायल 112 से एकीकृत जनशक्ति प्रकोष्ठ, कोतवाली में तैनात कांस्टेबल सुनील यादव को पुलिस लाइन, हेड कांस्टेबल अखिलेश दूबे और कांस्टेबलदीपक कुमार मौर्य प्रथम, कांस्टेबल शिवम सिंह को भलुअनी से लाइन में , तरकुलवा में तैनात कांस्टेबल सर्वजीत पासवान को लाइन, कोतवाली में तैनात दिलीप यादव को लाइन और बरियारपुर में तैनात हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद को लाइन में भेजा है।