संकुल शिक्षको की कार्य शैली प्रशंसनीय है-सत्यप्रकाश कुशवाहा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के विकास खण्ड भागलपुर में कार्यरत सभी संकुल शिक्षक गण की मासिक बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर सत्यप्रकाश कुशवाहा की अध्यक्षता में बीआरसी मईल के प्राङ्गण मे सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुआत करते हुए एआरपी हिन्दी डा0पंकज शुक्ल ने उपस्थित संकुल शिक्षको का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की।
इस महत्वपूर्ण बैठक मे उपस्थित संकुल शिक्षको को संबोधित करते खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर सत्यप्रकाश कुशवाहा जी ने कहा कि वर्तमान दौर मे संकुल शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद के क्षेत्र मे गुरूतर दायित्व का सकुशल निर्वहन कर रहे है।सरकारी योजनाओं को ग्रास स्तर पर संकुल शिक्षको के सहयोग पालन कराया जा रहा है जिसका परिणाम भी दिख रहा है।संकुल शिक्षक प्रशासनिक कार्य और विद्यालय के मध्य एक सेतु है।वर्तमान समय में संकुल शिक्षको की भूमिका सराहनीय है।इन्होने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद विकास खण्ड भागलपुर को जनपद और प्रदेश के अग्रणी विकास खण्डो मे ले आना है तो आप सभी को कड़ी मेहनत करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करना होगा।पठन पाठन का बेहतर माहौल बने इसमे सभी का सहयोग अपेक्षित है।बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा निपुण भारत मिशन,शैक्षिक सहयोग, शिक्षक संकुल की बैठक, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, सत प्रतिशत डीबीटी कार्य को पूर्ण करना,उपचारात्मक शिक्षण, नामांकन के सापेक्ष ठहराव, शिक्षक डायरी,लर्निंग कार्नर, समय सारणी, अभिभावकों से चर्चा,विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों से चर्चा आदि विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में संकुल शिक्षक धरमेन्द्र नाथ तिवारी और रामानुज यादव ने संकुल शिक्षको की कुछ समस्याओं को रखा जिसके त्वरित निदान हेत बीईओ सर द्वारा आश्वस्त किया गया।इस बैठक में मारकण्डे दूबे, मधुरेन्द्र कुमार,शशिकान्त यादव,वन्दना मौर्या, राजकुमार, यादव,वलवन्त यादव,प्रदीप शुक्ल, राजन वर्मा,ग्रिजनाथ शर्मा, तेजनरायण कुशवाहा,मीरा कुशवाहा, जहीर हासमी, विपिन कुमार,विजयपति त्रिपाठी,प्रदीप तिवारी,नरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार,ज्ञानेन्द्र उपाध्याय,विनय कुमार ,संजीव मौर्या,आदि संकुल शिक्षक गण उपस्थित रहे।