बरामद किये हुए 12790 लीटर डीजल / पेट्रोलियम पदार्थ की नीलामी 22 जून को
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 21 फरवरी 2022 को बरामदशुदा 12790 लीटर डीजल / पेट्रोलियम पदार्थ (आकलन के बाद) को नियमानुसार एक सप्ताह के अन्दर विक्रय कराये जाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी देवरिया को निर्देशित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बरामदशुदा 12790 लीटर डीजल / पेट्रोलियम पदार्थ को उचित मूल्य पर नीलामी तहसीलदार की अध्यक्षता में 22 जून को पूर्वान्ह 11 बजे स्थान पुलिस लाइन ग्राउन्ड, देवरिया में की जाएगी। इच्छुक व्यक्ति/ फर्म को उक्त स्थान एवं तिथि पर बोली लगाने हेतु आमंत्रित किया गया है।