देवरिया जिले के शाहजहांपुर गंडक नदी में लापता शव हुआ बरामद
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन ब्यूरो चीफ देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव के छोटी गंडक नदी में शनिवार की दोपहर तीन मित्र विशाल, विष्णु व दीपक नहाने गये थे नहाते समय वे नदी में डूबने लगे जिसमें से विष्णु व दीपक को ग्रामीणों ने बचा लिया वहीं विशाल नदी में लापता हो गया काफी मशक्कत के बाद भी उसका पता नहीं लगा उधर विशाल के लापता से घर और गांव में मातम का दृश्य था। आखिरकार मातम आज मौत में बदल गया 20 घंटे बाद रविवार की सुबह 8 बजे विशाल का शव गांव के लोगों ने नदी में देखा जहां ग्राम प्रधान विजय यादव के अगुवाई में नाव की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक विशाल गुप्ता 17 वर्ष पुत्र हीरालाल गुप्ता ग्राम शाहजहांपुर थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया का रहने वाला था तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा विशाल था विशाल इस वर्ष ग्यारवी की परीक्षा पास कर 12वीं की तैयारी में था किंतु नियति को मंजूर नहीं था और वह नदी में मौत के भेंट चढ़ गया उधर पिता हीरालाल गुप्ता दुबई में रहकर परिवार के जीवकोपार्जन के लिए प्राइवेट नौकरी करते थे बेटे के लापता की ख़बर सुनकर आज वह घर आ गये। वहीं घटना से बदहवास मां परमिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।