प्रधानमंत्री मोदी ने दिया अनुसूचित जनजातियों को सम्मान-डॉ. रमापति
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे पूरे होने पर भाजपा द्वारा मनाये जा रहे कार्यक्रम 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा जिला पंचायत परिसर स्थित सदर सांसद के आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर अनुसूचित जनजाति के सामाजिक प्रतिनिधियों का अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया।सम्मान करने के बाद मुख्य अतिथि सदर सांसद ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अनुसूचित जनजाति के मान-सम्मान और भले के लिये जितना काम प्रधानमंत्री मोदी की भाजपा सरकार ने किया है,उतना किसी ने नही किया।मोदीं सरकार ने अनुसूचित जनजाति समाज के पूज्य भगवान बिरसा मुण्डा के संग्रहालय का निर्माण किया और उनकी जन्मतिथि 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर प्रकार की कनेक्टिविटी से अनुसूचित जनजातियों को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार ने किया है।जिससे ये सुविधाएं अनुसूचित जनजाति समाज के लोगो को रोजगार के अवसरों से जोड़ेंगी
मोदी सरकार में जनजातियों के हो रहा कल्याण
इस दौरान अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष भाजपा राजू गौंड, मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय,जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय गौंड, भारतवर्षीय गौंड महासभा के नेता मुन्सी प्रसाद गौंड,ग्राम प्रधान डीहाबसन्त रविशंकर गौंड,ग्राम प्रधान पकड़ी श्याम नारायण गौंड,ग्राम प्रधान पिडरा हृदयानारायन गौंड,ग्राम प्रधान करायल शुक्ल रामवेलाश गौंड, संजय पाण्डेय,रामदास मिश्रा, कृष्णा गौंड, नागेश पति आदि रहे।
वही सलेमपुर के पुरैनी पतलापुर में अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा द्वारा आयोजित जनजाति समाज के लोगो के साथ संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष राजू गौंड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है और सभी के बारे में विचार करती हैं। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा है कि अंतिम व्यक्ति का विकास हो।इसी को अपना मंत्र मानकर मोदी सरकार अनुसूचित जनजाति समाज के भले के लिये अनेक काम कर रही है।
इस दौरान अनिल कुमार गौंड, बचन देव गौंड,रविशंकर गौंड, कृष्णा गौंड,शिवजी शाह,विकास गौंड,सूरज गौंड, हरेन्द्र गौंड,अखिलेश कुमार गौंड, दिनेश गौंड, अजय दूबे वत्स आदि रहे।