शान्ति व सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहकर जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जुमे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देवरिया एवं सीडीओ देवरिया द्वारा शान्ति व सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहकर जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया।
जनपद के समस्त थानाक्षेत्र अंतर्गत जुमा की नमाज अदा करने वाले स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया गया।
देवरिया 10.06.20222 को पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा एवं कर्मठ सीडीओ रविन्द्र कुमार द्वारा शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जुमा की नमाज़ के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण/ पैदल गस्त कर वहां के धर्मगुरूओं मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी।
तथा भ्रमणशील रहकर जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया । इस क्रम जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने–अपने सर्किल के थाना क्षेत्रांतर्गत जुमे की नमाज़ अदा करने वाले स्थानों पर उपस्थित रह कर सकुशल नमाज़ को संपन्न कराया गया।
ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी नमाज अदा करने वाले स्थानों पर तैनात रहे एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखी।