जनपद में भयमुक्त वातावरण बनाने व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कस्बा भिनगा में फ्लैग मार्च किया गया
1 min read
जनपद में भयमुक्त वातावरण बनाने व शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कस्बा भिनगा में फ्लैग मार्च किया गया
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि किसी भी चुनौती से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण योजना का पूर्वाभ्यास व फ्लैग मार्च किया गया है जिसमें सभी कर्मचारी दंगा नियंत्रण उपकरण (डंडा, हेलमेट, केनशील्ड, बॉडी प्रोटेक्टर) से लैस थे. पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शुक्रवार जुमा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा विशेष सतर्कता बरती जा रही है साथ ही साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जो भी अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सभी लोगो से आपस में भाई-चारे के साथ मिलजुलकर रहने व नियमों का पालन करने की अपील की गई. पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी पुलिस फोर्स को ईदगाह चौराहा पर एकत्र कर *डिब्रीफ* किया गया तथा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय भ्रमण कर प्रत्येक थाने के पुलिस फोर्स को एकत्र कर ब्रीफ करते हुए सभी को जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ भयमुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसी क्रम मे जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक श्री केसी गोस्वामी द्वारा थाना सोनवा क्षेत्र के कस्बा नासिर गंज में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च के दौरान समस्त फोर्स दंगा नियंत्रण उपकरण से लैस रहा. क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबे द्वारा कस्बा भिंगा में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया साथ ही साथ कस्बा भिनगा में स्थित मस्जिदो की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. क्षेत्राधिकारी इकौना श्री महेंद्र पाल शर्मा द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ इकौना में फ्लैग मार्च किया गया तथा कस्बा क्षेत्र में स्थित मस्जिदों की कुशलता व्यवस्था को चेक किया गया. इसके अतिरिक्त समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर जनमानस में सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। तथा शुक्रवार जुमे की नमाज के दृष्टिगत मस्जिदों की सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया। साथ ही साथ जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनमानस से अपील की गई.