पत्रकारिता ने लोकतंत्र को सदैव पुष्पित पल्लवित किया-रमापति राम त्रिपाठी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे “आजादी के समय से लेकर के आज तक पत्रकारिता ने लोकतंत्र को सदैव ही पुष्पित एवं पल्लवित किया है। लोकतंत्र में पत्रकारिता एक सजग प्रहरी का भूमिका निभाती है।” उक्त बातें सोमवार को नगर के जिला पंचायत हाल में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहीं। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की जनपद इकाई ने किया था। कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए पत्रकार एव समाज सेवा के लिए सम्मान पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता का कार्य दुरूह हो गया है। अनुशासन एवं जांच प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारिता के चलते देश का लोकतंत्र एवं संविधान सुरक्षित है। कार्यक्रम को संगठन के कार्यक्रम को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार यादव, जिलाध्यक्ष श्यामानन्द पाण्डेय, प्रान्तीय अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र, मण्डलीय प्रभारी दीपक कुमार दीक्षित आदि ने भी संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सरदार दिलावर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता दिवस पर आइए हम निष्पक्ष पत्रकारिता एवं पत्रकार एकता की शपथ लें। आयोजन में कुशीनगर, गोरखपुर, बलिया आदि जनपदों से सैकड़ों पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक भाग लिए। कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार एवं समाजसेवी रविकांत मणि त्रिपाठी ने किया। इसमें जन सूचना के जिला प्रभारी प्रद्युम्न कुमार यादव, सलेमपुर के तहसील अध्यक्ष डॉ एसके कुशवाहा, रुद्रपुर तहसील अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, देवरिया के तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार दुबे, भाटपार रानी तहसील से सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार राघवेन्द्र मिश्र, दिनेश राव, अमित कुमार, शिक्षक श्रीकृष्ण यादव, बरहज के संयोजक सन्तोष कुमार मद्देशिया, कुशीनगर जिलाध्यक्ष राज सिंह, खेल प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी मनोज कुमार रावत, भटनी से वरिष्ठ पत्रकार रूमी निजामी, अनिल गौतम, मंडलीय प्रवक्ता मनोज कुमार शुक्ला अपने अपने सदस्यों के साथ भाग लिये।