पायनियर इंग्लिश क्लासेज में हुआ मेगा सेमिनार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे शहर के ट्यूबवेल कॉलोनी स्थित पायनियर इंस्टीट्यूट में मासिक सेमिनार एवं प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमे वाद – विवाद का विषय था, माता पिता की सेवा कौन बेहतर करता है पुत्र या पुत्री ? इस पर आलोक शर्मा, प्रिया वर्मा आदि ने अपने विचार रखे। जबकि आधुनिक युग में अंग्रेजी विषय की बढ़ती महत्ता पर प्रियंका गुप्ता अमन यादव अनंत त्रिपाठी पुनीत यादव और खुशबू गुप्ता ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेहरा पूर्व स्थित वृद्धाश्रम के संचालक विनय शुक्ला जी ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने संबोधन में बच्चों से माता पिता को भगवान का दर्जा देने की बात कही । जिज्ञासा के संस्थापक रामप्रसाद तिवारी ने छात्रों को एक लक्ष्य बना उस पर अमल करने और कैरियर संबंधी परामर्श निःशुल्क देने की बात कही । पायनियर के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और अंगवस्त्र प्रदान कर किया ।उन्होंने अतिथियों के हाथों उत्साही एवम मेहनती छात्रों को मेडल दिलाकर सम्मानित कराया । इस अवसर पर रजनीश पटेल ने गुरु की महत्ता पर बोलते हुए कहा की माता पिता और गुरु साक्षात भगवान के ही रूप है ।
कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे