पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत चिन्हित बच्चों को दी गयी सहायता
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के एनआईसी कलेक्ट्रेट, देवरिया में पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन स्कीम योजना की लांचिंग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई। वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के इस कार्यक्रम में सदर सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी एवं सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा एवं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्पूर्ण भारतवर्ष में पी.एम. केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना के अन्तर्गत आच्छादित बालक/ बालिकाओं से जुड़कर उन्हे अपना संदेश प्रदान किया गया । इस योजना के अन्तर्गत जनपद देवरिया में कुल 09 बालक/ बालिकाओं को चिन्हित किया गया है । प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सांसदगण को पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की निरन्तरता में वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से स्मृति ईरानी कैबिनेट मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रुप से प्रकाश डालते हुये बताया गया कि इस योजना का संचालन कोविड-19 महामारी से प्रभावित ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता एवं पिता दोनों, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता को दिनांक 11.03.2020 से दिनांक 28.02.2022 के मध्य खो दिया हो, के लिए किया जा रहा है । इसके पश्चात् मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा बच्चों को अपना सम्बोधन प्रदान किया गया एवं निर्देश प्राप्त होने पर 18 वर्ष से उपर के बच्चों को मा. सांसदगण द्वारा फोल्डर प्रदान किया गया, जिसमें पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना पासबुक, पीएम-जेएवाई हेल्थ कार्ड, स्नेह-पत्र एवं मा. प्रधानमंत्री जी की ओर से बच्चे को पत्र प्रदान किया गया । सभी बच्चों द्वारा ध्यानपूर्वक पूर्ण मनोयोग से प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये संवाद को सुना गया । कार्यक्रम के अंत 18 वर्ष के कम आयु के बच्चों को फोल्डर प्रदान किया गया । कार्यक्रम के अंत में मा. सांसदगण, जिलाधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी (प्र.) महोदय द्वारा उपस्थित समस्त बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग के रामकृपाल प्रभारी जिला परिवीक्षा अधिकारी, जयप्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी, सावित्री राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति देवरिया रामप्रसाद कनिष्ठ सहायक एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।