पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधों के प्रति जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण हेतु जनपद में चला मिशन शक्ति अभियान
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन में अपराधों के प्रति जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण हेतु जनपद में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री सुरेश कुमार मिश्र एवं प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एपीएस डिग्री कॉलेज गोपालपुर सोनू घाट पर बालिकाओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में चलाए जा रहे महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया।
इसी क्रम में जनपद में प्रत्येक थाना पर गठित की गयी मिशन शक्ति टीमों द्वारा माहिला अपराधों एवं मिशनशक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी, उनमें सुरक्षित परिवेष की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए, महिला हेल्पलाइन-1090, यूपी-112,181 तथा कानून की धाराएं जैसे-बाल संरक्षण अधिनिमय, छेडछाड आदि एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारियां देकर जागरूक करने के साथ साथ बालकों/नवयुवकों आदि के साथ मीटिंग कर अपराधों से दूर रहने तथा अपने आसपास तथा समाज में स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने गांव की महिलाओं बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में अवगत कराते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदार नागरिक बनने के सम्बन्ध में गाँव गाँव गली मोहल्लों के घर-घर जाकर छात्र/छात्राओं, महिलाओं मे जागरुक किया गया।