कब होंगी अवैध अस्पतालो पर कार्यवाही – सीएमओ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के अस्पतालो मे हो रहा मरीजों के साथ शोषण l
उत्तर प्रदेश कहा जाता है कि डॉक्टर ईश्वर के रूप होते हैं। लेकिन
अवैध जनपद में ऐसे भी अस्पताल और डॉक्टर हैं, जिनका न तो पंजीकरण है। और न ही डॉक्टर के पास कोई डिग्री ही है। और मरीजों का शोषण बदस्तूर जारी है। वैसे तो इस तरह के अस्पतालों और डॉक्टरो की जनपद में भरमार है, पर ऐसे नहीं कि मरीज को बुखार है, और दवा दे दिया ब्लीडिंग रोकने की।बड़ा अजीब लगता है जब ईश्वर का रूप कहे जाने वाले डॉक्टर पैसे की लालच में दूसरे की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। ऐसा ही वाकया देवरिया के एक अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ दो दिन पहले हुआ है। महिला को कमजोरी के साथ पूरे शरीर में दर्द था । वह शहर में खरजरवा रोड साकेत नगर एक अस्पताल में इलाज के लिए अपने पति रत्नेश मिश्रा के साथ गई। और अपनी जाँच कराई। वहाँ मौजूद रहे डॉक्टर ने पर्ची पर विमारी का नाम लिखते हुए। दवा लिख दिया।पर दवाओं का कोई
असर नहीं हुआ। तब वह दुबारा परामर्श लेने अपने किसी परिचित के यहाँ गए।
तब पता चला कि इस दवा मे बुखार की दवा है ही नहीं इस पर उक्त मरीज ने
मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। और उस अस्पताल की
जाँचकर कानूनी कार्यवाही की माँग की है।
आपका सन्दर्भ संख्या 40019022010309 पोर्टल पर दर्ज हो गया है,
जिसकी नवीनतम स्थिति जनसुनवाई पोर्टल/ऐप के माध्यम से देख सकते है।