कुख्यात गैंगेस्टर के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 41 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हहुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे कुख्यात अभियुक्त राजेश यादव पुत्र हरदेव यादव निवासी-बरडीहा चन्दन थाना भलुअनी जनपद देवरिया के विरूद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी। इस अधिनियम के अन्तर्गत उक्त अभियुक्त की कुल 41 लाख 41 हजार रूपये की संपत्ति भवन कुर्क कर ली गयी है तथा इस संपत्ति में भवन का कस्टोडियन तहसीलदार बरहज जनपद देवरिया के अधीन सुपुर्द कर दिया गया है। इस संपत्ति को कब्जा करते समय दुग्गी पिटवा कर उद्धघोषणा करा कर सार्वजनिक रूप से जनता को इस कार्यवाही से अवगत कराया गया। इस कुख्यात अभियुक्त के विरूद्ध हत्या, बलवा, मार-पीट, गैंगेस्टर जैसे गम्भीर अपराध के कुल 17 अभियोग पंजीकृत है।
कुर्क संपत्ति का संक्षिप्त विवरणः-
01.मकान 01 कीमत लगभग 41 लाख 41 हजार रू0