देवरिया जिले मे डी.आई.जी. व पुलिस अधिक्षक ने लोगो को किया साफा व टार्च देकर सम्मानित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के गभाटपार रानी स्थानीय थाना परिसर में डीआईजी पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरियों को साफा और टॉर्च देकर उन्हें सम्मानित किया। तथा सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी ग्राम प्रहरीयों से कहा कि आप लोगो को गांव में किसी भी प्रकार का दंगा फसाद लूट आदि क्राइम का समाचार तत्काल थाना को सूचित करना चाहिए। जिससे अपराध को नियंत्रण किया जा सके बहुत प्रहरी जैसे पुनीत कुमार पांडे ग्राम प्रहरी ने अपने बीपीओ के प्रति बताया कि मैं अपने बीपीओ को नहीं जानता हूं कि कौन मेरा गांव का बीपीओ है ना उन्होंने मुझसे आज
तक संपर्क ही किया है ऐसा ही शिकायत अनेकों ग्राम प्रहरियों ने भी किया डॉ० मिश्रा ने क्षेत्राधिकारी पंचमलाल तथा थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को यह आदेशित किया कि आप लोग बीपीओ और ग्राम प्रहरहरियो का बहुत जल्द एक बैठक करा कर सब को आमने सामने रूबरू करा कर एक दूसरे की पहचान कराने उन्होंने थाने के सभी एसआई और कांस्टेबल को या बताया कि पुलिस
जनता का सेवक होता है जनता की सुरक्षा के लिए तथा चारों तरफ शांति का माहौल कायम करने के लिए आप लोगों की जिम्मेदारी है तथा उपस्थित सभी लोगों को भीय बताया कि थाना तहसील जिला प्रदेश देश सब आपका है इसकी सुरक्षा का दायित्व भी आपका है जनता बिना वर्दी का पुलिस है और पुलिस वाले वर्दी के साथ जनता की तरह है इसलिए आप दोनों का तालमेल बहुत ही जरूरी है जिससे हम लोग एक साथ मिलकर अपराध को रोक और अपराध को बढ़ने ना दें। इसके साथ ही उन्होंने थाने के जरूरी कागजात का भी जांच किया तथा थाने में अनेकों कमरे का भी चेकिंग किया इसके साथ थाने के साफ-सफाई पर भी नजर दौड़ाई और थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को बताया कि थाने की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें l