जन कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा का हुआ आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर स्थानिय नगर के सलेमपुर तहसील गेट के बगल मे श्रद्धा जन कल्याण सेवा ट्रस्ट
द्वारा संचालित श्रद्धा हेल्थ केयर सेन्टर पे निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श डाक्टर अखिलेश भार्गव एम बी बी एस,एम ,एस घुटना प्रत्यारोपण एवं हड्डी जोड नस आर्थोपेडिक सर्जन पूर्व वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक के जी एम यू लखनऊ के द्वारा किया गया,जिसमे दुर दुर से आये हुए,मझौली राज के रहने वाले कृष्णा यादव,लार रोड की ईन्द्र वाती देवी,चिर ईया देवी,निलम देवी,सुवास
सिह,मनंजय मौर्या संतोष गोड विटटन गोड,आलम,शकुंतला देवी,गीता देवी,वेवी देवी,राबड़ी देवी सुनैना देवी,जान मोहम्मद, रमेश लाल श्रीवास्तव, अमीत कुमार,आयुषी देवी,नुरजहा वेगम,मीरा देवी, इत्यादि लोगो का सफल पुर्वक ईलाज किया गया,इस अवसर श्रद्धा हेल्थ केयर सेन्टर के संचालक गिरीश कुशवाहा निशुल्क दवा वितरण किया केन्द्र के एवं समाज सेवी करोना काल से लेकर अब तक समाजिक कार्यो मे बढ चढ हिस्सा लेने वाले संचालक गिरीश कुशवाहा से पुछे जाने पर उन्होंने
बताया की गरीवो की सेवा करना ही हमारा धर्म है पहले लोग देवरिया गोरखपुर दवा कराने के लिए जाते थे लेकिन हमारे अथक प्रयास से अच्छे डाक्टरों को बुलाकर आम जनता को सही ईलाज दिया जा रहा,है इस अवसर पे डाक्टर साहब के द्वारा जपानी मशीन के द्वारा घुटने से परेशान कमर दर्द सरवाइकल के मरीजो की निशुल्क सेकाई भी की गयी,इस अवसर शिवीर मे आये हुए सभी मरीजो का केन्द्र संचालक गिरीश कुशवाहा ने धन्यवाद
दिया उन्होंने ने बताया की अब डाक्टर साहब प्रत्येक वुधवार को सलेमपुर मे अपनी सेवाये दोपहर (1) बजे से साय 6 बजे तक प्रदान करेगे l