देवरिया कैश वैन लूटकांड मे दो आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन जिला रिपोर्टर देवरिया उ0प्र0
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे 28.03.2022 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बजाजी गली से एचडीएफसी बैंक के ऋण वसूली कर आ रहे सीएमएस संस्था के कर्मी को अभियुक्त द्वारा गोली मारकर कैश लूटने का प्रयास किया गया, जिसमें लूट की घटना असफल रही। जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-233/2022 धारा-394,307,511 भादंसं पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.03.2022 को घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी।
इस संबन्ध में अभियुक्तों द्वारा नगर क्षेत्र के एक व्यवसायिक क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने के उद्देश्य से कस्टोडीयन को गोली मारी गयी, जिसके फलस्वरूप अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था। अतः उक्त घटना में अभियुक्त पुरूषोत्तम जायसवाल पुत्र विभुति निवासी-रावतगंज थाना-कैम्पीयरगंज जनपद गोरखपुर एवं दीपक पाण्डेय पुत्र रामनरेश पाण्डेय निवासी-औरैया थाना पनियरा जनपद महराजगंज के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट देवरिया को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी, जिसके फलस्वरूप दिनांक 01.05.2022 को जिला मजिस्ट्रेट देवरिया द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों को एन0एस0ए0 के तहत निरूद्ध किया गया।