धरती के लाल शहीद के शहादत पर उनके समाधी स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपाररानी के ग्राम पंचायत टिकमपार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस धरती के लाल शहीद प्रेम सागर की शहादत के मौके पर उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा थे।
दिनांक- 01 मई 2022 (समय- सुबह 10 बजे) कार्यक्रम स्थल- शहीद प्रेमसागर समाधि स्थल की मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र कुशवाहा
श्री सभाकवर कशवान ग्राम पंचायत टीकमचार, विकास खण्ड भाटपार रानी एक साधा सर्तमपुर रामनारायण अखिलेश कुमार यात्री सतीश राम आनन्द प्रकाश रविन्द्र कुमार मिकिद्रशासिंह ग्राम प्रधान इस अवसर पर सर्वप्रथम शहीद प्रेम सागर जी के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रगान के पश्चात शहीद के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा में विधायक सभा कुंवर कुशवाहा शहीद प्रेम सागर के परिवारी जन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार ने शहीदों को सम्मान देने का काम की है। शहीद प्रेम सागर हमारी धरती के लाल हैं और विधानसभा भाटपार रानी की अमिट पहचान है।
मुख्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर श्री रविन्द्र कुशवाहा मा. सासद सलेमपुर ग्राम पंचायत 163 रामनारायण अखिलेश कुमारत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके याद में टीकमपार में राजकीय इंटर कॉलेज बनवाने, शहीद द्वार और शहीद के घर तक सीसी सड़क का भी निर्माण कराया गया है। इस परिवार के एक सदस्य की सरकारी नौकरी के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है बहुत जल्द उन्हें नौकरी भी
प्राप्त हो जाएगी।
सभा को संबोधित करते हुए भाषा विभाग के सदस्य डॉक्टर शम्स परवेज़ ने कहा की एक शहीद अपने परिवार, अपनी मिट्टी और अपना घर बार छोड़कर देश की सुरक्षा के लिए हंसते-हंसते अपना प्राण न्यौछावर करता है तब जाकर के हम लोग आजादी की सांस ले पाते हैं। इन लोगों का हम लोगों के ऊपर बेपनाह कर्ज है। जिसे हम अंतिम सांस तक भी पूरा नहीं कर सकते। शहीद प्रेम सागर ने हमारे देश के लिए अपनी जान दिया है, हम इनके परिवार के सम्मान के लिए जी जान से हमेशा हाजिर रहेंगे। डॉ अरविंद सहाय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के जवानों का हौसला अफजाई
करने के लिए सीमा पर जाकर दीपावली का त्यौहार मनाने का काम करते हैं। उपजिलाधिकारी भाटपार रानी अरुण कुमार वर्मा ने सभी आगंतुक के प्रति आभार व्यक्त किया ।
घर तक सीसी सड़क का भी निर्माण कराया गया है। इस
परिवार के एक सदस्य की सरकारी नौकरी के लिए
मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है बहुत जल्द उन्हें नौकरी भी
प्राप्त हो जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता संतोष पटेल जी ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी पंचम लाल, नायब तहसीलदार कर्ण सिंह, ग्राम प्रधान टीकमपार राम नारायण कुशवाहा, ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश त्यागी, सचिव निर्भय सिंह, भाजपा नेता जिला कार्यसमिति
सदस्य सुरेश तिवारी,रामआशीष कुशवाहा, अमरेन्द्र मौर्या,चंदन मद्धेशिया, शशि रंजन तिवारी, राजन कुशवाहा, प्रेम प्रकाश कुशवाहा, राजेश यादव, बृजलाल कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, संजय कुमार, ईश्वर चंद सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।