राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंशन मे आधार प्रमाड़िकरण अनिवार्य अन्यथा बंद हो जायेगा पेंश
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: देवरिया (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने जनपद के वृद्धावस्था पेंशनरों को अवगत कराया है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, तो तत्काल अपने नजदीकी जनसेवा / जनसुविधा केन्द्र अथवा साइबर कैफे पर जाकर आधार में जो नाम अंकित है, उसको पेंशन की बेवसाईट https://sspy-up.gov.in पर अंकित कराते हुए अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें, अन्यथा पेंशन बन्द हो जायेगा।