राशन के दुकानों पर राशन वितरित कर लाभार्थियों से विधायक दीपक मिश्र शाका ने संवाद किया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे गरीब कल्याण अन्न योजना लाभार्थीयो से सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्राम पनिका, बड़का गांव, रुच्चापार के राशन के दुकानों पर राशन वितरित कर लाभार्थियों से विधायक दीपक मिश्र शाका ने संवाद किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ से अधिक लोग नि:शुल्क राशन की ‘डबल डोज’ से सतत लाभान्वित हो रहे हैं।यही ‘सबका साथ-सबका विकास’ है।गरीबो के हित के लिये भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार समर्पित है।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने गरीबो के घर को संभाला।इस योजना का सीधा लाभ हर गरीब तक बिना भेदभाव पहुच रहा है।