हर गरीब तक पहुच रहा अनाज का डबल डोज-सांसद
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने गरीबो के जीवन को आसान बनाया है,इस योजना के माध्यम से हर गरीब के घर तक मुफ्त अनाज पहुचा है।कोरोना महामारी के दौरान जब पूरा विश्व संकट में था तब देश के गरीबो का इस योजना ने साथ दिया।देश के 80 करोड़ लाभर्थियों को हर माह मुफ्त 5 किलो अनाज केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
उक्त बातें सदर सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी ने भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत पथरदेवा के भिसवा में आयोजित लाभार्थी संवाद तथा मुफ्त अनाज वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा।उन्होंने कहा कि IMF जैसी वैश्विक संस्था ने मोदी सरकार की इस योजना की सराहना करते हुये कहा कि गरीबी को रोकने और देश मे बड़े आर्थिक संकट को टालने में यह योजना बहुत कारगर रही।इस योजना को शुरू करने का प्रधानमंत्री मोदी का एक ही मकसद था कि कोई मेरा भाई-बहन,मेरा कोई भारतवासी भूखा न सोये।वही उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार ने 15 करोड़ प्रदेश के लाभार्थियों तक मुफ्त राशन का डबल डोज पहुचा रही है।प्रदेश सरकार अनाज के साथ-साथ तेल,नमक,चना भी देने का काम गरीबो को कर रही है।जिससे उत्तर प्रदेश के गरीबो को बहुत सहूलियत मिल रही है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष जीवन पति त्रिपाठी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर,ब्लॉक प्रमुख रामाशीष गुप्ता ,ग्रामप्रधान बालक दास ,राघवेंद्र यादव ,सप्लाई इंस्पेक्टर धनंजय मिश्र,कोटेदार जितेंद्र ,वैरिस्टर राव, विजय ,धर्मेंद्र, जयंत राव बहादुर ,अमरजीत ,सर्वेश नाथ त्रिपाठी ,डॉ प्रवीण निखर,रामाशीष कुशवाहा,डॉ. राधेश्याम शुक्ला आदि रहे।