साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल बने फिरोज- ग्राम प्रधान
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के -लार थाना क्षेत्र के ग्राम धनगड़ा के युवा ग्राम प्रधान फ़िरोज़ अंसारी ने इस वर्ष चैत्र नवरात्री के शुभारम्भ पर अपने गाँव में कीर्तन अष्टयाम करा के और अपने गाँव के सम्मानित लोगो को अंगवस्त्र ओढ़ाकर भाईचारे की एक बेहतरीन मिसाल पेश की। इस आयोजन में हर जाति धर्म के लोगो ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर अजय दुबे, संतोष दुबे, प्रेमशंकर दुबे, हरेराम दुबे, सुभाष गोंड,रामलाल, महेश, राजाराम,जयप्रकाश विद्यासागर, अलोक गुप्ता,
इमामुद्दीन, नागेंद्र, जावेद मास्टर आदि उपस्थित रहें।