अप्रैल माह मे शीतलहर का अहसास होने पर चौंक गए
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे अप्रैल माह मे शीतलहर का अहसास होने पर चौंक गए l
सोमवार की सुबह लोग सोकर उठे तो बाहर छायी धुंध से लगा बदली होगी कुछ देर में छंट जाएगी लेकिन देर तक सूरज के नहीं दिखने व सिहरन के साथ धुंध जारी रहने से लोग अप्रैल में शीतलहर का अहसास होने पर चौंक गए। मौसम इस तरह का बदलाव लोगों ने पहली बार देखा था।
कुहासे के चलते सड़कों पर गुजरने वाले वाहन लाइट जलाने के साथ हार्न बजा सावधानी बरतने लगे। दस मीटर दूरी तक दिखना संभव नहीं हो पा रहा था। कुछ दिन पहले गौरीबाजार क्षेत्र में किसी आकाशीय तेज धमाके की आवाज सुनाई देना और सोमवार की सुबह गर्मी के मौसम में सिहरन वाली शीतलहर से लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे।