व्यवस्थापक ने कोर्ट में किया सरेंडर
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे स्व. विंध्याचल शाह इंटर कॉलेज पैना के पच्चीस हजार रुपये के इनामी केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को चकमा देकर शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीजेएम न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
29 मार्च को बरहज क्षेत्र के बड़का गांव में यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में हाईस्कूल संस्कृत एवं इंटर चित्रकला की कापियां एक ग्राम प्रधान के घर लिखवाने का पर्दाफाश हुआ था। जांच में पता चला कि ये कापियां स्व.विंध्याचल शाह इंटर कॉलेज पैना की हैं और यहां के कुछ अध्यापकों और बड़का गांव के प्रधान के पुत्र की मिलीभगत से यह खेल हो रहा था। डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापक, ग्राम प्रधान, एक किशोर समेत नौ लोगों पर केस दर्ज कराया था। मौके से केंद्र व्यवस्थापक तारकेश्वर प्रसाद गुप्त फरार हो गया था। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया। तारकेश्वर प्रसाद की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापा मारा लेकिन वह हाथ नहीं लगा। पुलिस के दबाव को देखते हुए उसने दोपहर में कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जबकि कोर्ट आने की सूचना पर पुलिस दीवानी कचहरी के आसपास बाहर काफी सक्रिय रही। इसके बावजूद, वह चकमा देकर कोर्ट पहुंच गया।