एमएलसी चुनाव जीतने के लिये जनप्रतिनिधियों ने संभाला मोर्चा
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिला पंचायत परिसर स्थित आवास पर आज एमएलसी चुनाव को लेकर सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने देवरिया कुशीनगर जनपद के विधायकों एवं सभी ब्लाक प्रमुखों के साथ बैठक किया।
लोकसभा सह बैठक कर तैयार की रणनीति
बैठक को सम्बोधित करते हुये सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र और प्रदेश सरकार के जनहित में किये गये कार्यो से प्रभावित होकर बनाया है।इस विश्वास को मजबूत करने के लिये जरूरी है कि स्थानीय निकाय में भाजपा की विजय पताका फहरे।स्थानीय निकाय में भाजपा जीतेगी तो विधान परिषद में भी भाजपा बहुमत में आ जायेगी,जिससे जनहित के लिये कानून बनाने में आसानी होगी।इसके लिये आप सभी एक-एक मतदाता से स्वयं बात करे और उनसे भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करे।विधायक और उस विधानसभा में आने वाले सभी ब्लॉक प्रमुख रोज शाम एक साथ बैठकर दिन भर के हुये और अगले दिन के होने वाले कार्यो पर चर्चा जरूर करें।
बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह,जिला प्रभारी सुनील गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी,चुनाव प्रभारी पीएन पाठक,चुनाव प्रभारी विश्वजीत सिंह आशु,चुनाव प्रभारी जितेन्द्र प्रताप राव,विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक सुरेन्द्र चौरसिया,विधायक असीम राय,विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा,क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी विनय सिंह जेआरएफ,संचालन समिति सदस्य कृष्णानाथ राय,जिलामहामंत्री प्रमोद शाही,जिलामहामंत्री भाजपा कुशीनगर संतोष दत्त राय,मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,प्रमुख वशिष्ठ राय गुड्डू,प्रमुख पवन गुप्ता,प्रमुख प्रतिनिधि संजय तिवारी,प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय,प्रमुख लल्लन गोंड़,प्रमुख प्रतिनिधि त्रिलोकीनाथ तिवारी,राधेश्याम पाण्डेय,दिवाकर त्रिपाठी, ओशियर सिंह,प्रमुख धन्नजय तिवारी,प्रमुख राजेश जायसवाल रहें।
वही बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने रुद्रपुर और बरहज विधानसभा के जनप्रतिनिधियों के साथ रुद्रपुर डाकबंगले पर बैठक किया और एमएलसी चुनाव जीतने की रणनीति तैयार किया।
बैठक में विधायक जयप्रकाश निषाद,विधायक दीपक मिश्र शाका,उषा पासवान, सीमा पासवान,छट्ठू यादव,संदीप सिंह रहे।
जबकि सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने सलेमपुर और भाटपाररानी विधानसभा के जनप्रतिनिधियों के साथ अपने आवास समता निवास पर बैठक कर भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतनपाल सिंह को चुनाव में विजयी बनाने की योजना बनायी।
बैठक में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम,विधायक सभाकुँअर कुशवाहा,अमरेश सिंह बबलू,अमित सिंह बबलू रहें।