भाटपार रानी पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही
1 min read
रिपोर्टर – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के भाटपार रानी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी l
दिनांक 31.3.2022 को अवैध शराब बेचने व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र भाटपार रानी के पकड़ी बाबू चौराहे के पास मुखबिर के सूचना के आधार पर जागरूक थाना अध्यक्ष संतोष सिंह अपने हमराहीयों के साथ पहुंचकर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया उनके पास से एक अदद बोलेरो नंबर
(JH01AY3989) में 33 पेटी देसी शराब कुल 1485 शीशी बंटी बबली लाइम देसी प्रत्येक 200ml को अवैध
रूप से ले जाते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा गया है जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर अन्य कार्यवाही की जा रही है।