पार्क की चारदीवारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए काम जोरों पर l
जानकारी के मुताबिक 23 मार्च को लिखा गया था कि विकासखंड बैतालपुर के बलटिकरा गांव में पार्क की चारदीवारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है गेट गायब है और ग्रिल भी गायब है |
इसके मद्देनजर 24 मार्च की दोपहर से लेकर आज दोपहर तक पार्क में जोर शोर से काम हुआ है जनरेटर लगाकर कार्य किया गया है मानक विपरीत ही सही पर पार्क के सामने कल सुबह तक एक गेट टांग दिया गया था और ग्राम वासियों के अनुसार आज उसकी पुताई जा रही है
खैर फिर भी जिले के अधिकारियों को पत्रकारों को ऐसे पार्क में जरूर जाना चाहिए जहां के पिलर हाथ रखते ही हिलते हैं जहां के बाउंड्री वाल का कोई मतलब ही नहीं क्योंकि गेट होने के बावजूद ऊंचाई इतनी कम है कि लोग कूदकर अंदर चले जा रहे हैं बैठने के स्थान असामाजिक तत्वों की भेंट चढ़ चुके हैं और पार्क के अंदर गंदगी का अंबार ऐसा की आम जनमानस पार्क से कोसों दूर है |