बरामद 15 हजार लीटर शराब को बुलडोजर से किया गया नष्ट
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली परिसर में बरामद 15000हजार लीटर शराब पर पुलिस ने बुल्डोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया । जिसमें 25000 लीटर कच्ची शराब थी और 73 200 सीसी विदेशी शराब शामिल थी । आपको बता दे कि सलेमपुर कोतवाली के 234 एक्साइज के एक्ट के मुकदमे में आदेश के क्रम में बरामद शराब को नष्ट किया गया । पूरे शराब पर बुल्डोजर चलाकर नष्ट किया गया । इस बाबत एसपी का कहना है कि माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में यह कारवाई की गई है ।
बाईट :-डॉ श्रीपति मिश्र एसपी देवरिया