शादी का झांसा देकर ₹50000 हड़पने वाले 01 अभियुक्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
शादी का झांसा देकर ₹50000 हड़पने वाले 01 अभियुक्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट आशीष कुमार वर्मा
जनपद बलरामपुर के थाना ललिया पुलिस द्वारा थाना प्रभारी ललिया संतोष कुमार तिवारी द्वारा 02 बिहारी महिलाओं समेत 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया थाना ललिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाजार डीह से लाल जी पुत्र दुखी निवासी बाजार डीह ललिया गीता देवी पत्नी गुड्डू निवासी भगवान बाजार मछली हटा थाना भगवान बाजार जिला छपरा बिहार माया देवी पत्नी राजू निवासी रोजा मेला रेलवे स्टेशन भगवान बाजार थाना भगवान बाजार जिला छपरा बिहार थाना स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मकुनहवा निवासी मालिक राम के पुत्र पहलाद की शादी कराने को लेकर उपरोक्त अभियुक्तों ने ₹50000 लेकर शादी का झांसा दिया गया अभियुक्त माया देवी ने जो मालिक राम के घर बहू के रूप में आकर रात में मालिक राम के घर से 50000 व जेवरात लेकर भाग गई जिससे गांव वाले व मालिक राम के परिजनों द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई प्राप्त शिकायत के आधार पर ले लिया पुलिस द्वारा उपयोग अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 35/22 धारा 379 420 411 भा0द0भि से संबंधित मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार मौर्य हेड कांस्टेबल राजन कुमार कांस्टेबल विशाल द्विवेदी कांस्टेबल सुनील कुमार कांस्टेबल संदीप कुमार महिला कांस्टेबल पूर्णिमा सिंह महिला कांस्टेबल सुनीता शामिल रहे