देवरिया जिले मे प्रेम-प्रसंग के विरोध पर युगल ने लगायी फांसी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले में एक प्रेम प्रसंग के विरोध में युगल ने फांसी लगा ली। पहले प्रेमी ने जान दी फिर उसके करीब 12 घंटे बाद करीब 14 वर्षीय किशोरी ने भी पंखे की कुण्डी से लटक कर खुदकुशी कर ली।
बरियारपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया। दोनों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल
गड़ी चर्चाओं का बाजार गर्म है। जिले के
बरियारपुर थाना क्षेत्र के देवरिया मीर गांव का
रहने वाला दुर्गेश राजभट (20) पुत्र स्व.बद्री
राजभरएक युवक अपने माता-पिता के निधन के
बाद पड़ोस के एक गांव में एक व्यक्ति के घर रह
रहा था। बताया जा रहा है कि उसका पड़ोस की
किशोरी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके
बारे में किशोरी के परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने टोष जताया और युवक को भला-बुरा कहा। इससे आहत होकर युवक ने बुधवार को पंखे की कुंडी से मफलर के सहारे फांसी लगा ली।
लोगों ने युवक का शव नीचे उतारा और पुलिस
को सूचना दी। युवक की मौत के बारे में किशोरी
को जानकारी हुई तो उसने भी गुरुवार की सुबह
अपने घर के एक कमरे में पंखे की कुंडी में दुपट्टा
बांधकर फांसी लगा ली। पुलिस ने दोनों शवों को
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह खबर क्षेत्र में
आग की तरह फैल गई। घटना को लेकर लोग
तरह-तरह की चर्चाये कर रहे हैं।
एक युवक ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दी
थी। युवक के घरके पास में रहने वाली एक
किशोरी ने भी गुरूवार को फांसी लगाकर जान दे
दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
है। रिपोर्ट आने पर ही दोनों की मौत का कारण
पता चल सकेगा। तफ्तीश की जा रही है।
–