आपसी भाईचारे का त्योहार है होली-जयप्रकाश
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रुद्रपुर में गंगा यमुना तहजीब की संस्कृति अक्षुण्ण है। सभी समाज के लोग साथ मिलकर त्योहार मानते हैं। होली आपसी भाईचारा के साथ मनाये जाने वाला त्योहार है।
उक्त बातें विधायक रूद्रपुर जयप्रकाश निषाद ने लक्ष्मीपुर में आयोजित होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा।विधायक निषाद ने कहा कि होली पर हम सभी सारे गीले शिकवे दूर कर आपसी भाईचारा के साथ होली का त्योहार मनाये।इससे सौहार्द मजबूत होता है।
विधायक ने उड़ाया अबीर गुलाल,खिलाई मिठाई
होली मिलन समारोह में विधायक जयप्रकाश निषाद ने लोगो के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और लोगो को मिठाई खिला बधाई दिया।विधायक ने उपस्थित लोगों को विधानसभा चुनाव में भाजपा को पुनः विजयी बनाने के लिये भी बधाई दिया।
इस दौरान विश्वविजय निषाद,कमलेश सिंह,रामसन्तोष शुक्ला,दिलीप जायसवाल, वैभव सिंह,संगमधर द्विवेदी,जितेंन्द्र गुप्ता,धीरज तिवारी आदि रहे।