विद्युत देय से सम्बन्धित बकाये के वसूली की समीक्षा की गयी- जिलाधिकारी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे चिकित्सा विभाग, पी०डब्लू०डी० विभाग, मेडिकल कालेज देवरिया, पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद देवरिया तथा नगर व ग्राम पंचायत का विधुत बकाया अब तक नहीं जमा है उसे
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०) श्री नागेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में आज दिनांक 16.03.2022 को पूर्वाहन 11.00 बजे विद्युत देय से सम्बन्धित बकाये के वसूली की समीक्षा की गयी, जिसमें समस्त तहसीलदारगण एवं समस्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड जनपद देवरिया उपस्थित रहे । उक्त समीक्षा में पाया गया कि माह फ़रवरी 2022 के विवरण के अनुसार में बकाये के सापेक्ष 4,18,69,118/- रुपये दर्शायी गयी है तथा 55,91,170 /- रुपये की वसूली अवशेष है | शेष बकाये के वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित समस्त तहसीलदारगण को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड से समन्वय स्थापित कर अभियान चलाते हुए माह के अंत तक शत-प्रतिशत वसूली कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि चिकित्सा विभाग, पी०डब्लू०डी० विभाग, मेडिकल कालेज देवरिया, पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद देवरिया तथा नगर व ग्राम पंचायत का विद्युत बकाया अब तक जमा नहीं कराया गया है. जिसके सम्बन्ध में समस्त विभाग के अधिकारीगण से वार्ता कर बकाये धनराशि को माह के अन्त तक जमा कराने हेतु अवगत कराते हुए बैठक समाप्त की गयी ।