एटीएम को हैक कर रुपये निकाले के वाले बदमाश का हुआ पर्दाफास
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सोनूघाट स्थित एटीएम को हैक कर रुपये निकाले के लिए डिवाइस लगाते समय एक गुर्गे को शनिवार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने उससे लम्बी पूछताछ किया। पूछताछ में पुलिस को काफी सुराग मिले है। बदमाश ने एटीएम से रुपये निकालने के बारे में बताया। उसने गिरोह के साथियों के बारे में भी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बिहार के बदमाशों के बारे में वहां के स्थानीय पुलिस से जानकारी ली। पुलिस ने गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसबीआई बैंक के एटीएम की देख रेख करने वाली कंपनी ग्लोबल पेमेंट सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के एरिया इंचार्ज मुकेश कुमार साहनी ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी एटीएम मशीन का शटर असेम्बली को तोड़ कर डीवाइस लगाकर रुपये निकाल लेते हैं। इस पर सदर कोतवाली पुलिस ने सिकन्दर कुमार यादव पुत्र नन्दजी यादव निवासी सुरवनिया थाना मीरगंज जिला गोपालगंलज, राकेश कुमार यादव पुत्र विश्वकर्मा यादव निवासी पचलखी थाना सीवान, विनय कुमार यादव निवासी ओरमा थाना सीवान, इन्द्रजीत कुमार यादव निवासी लकड़ी जिला गोपालगंज और राहुल कुमार यादव निवासी मिश्री बतरहा थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार के विरुद्ध 380,420,467,468,471 और 511 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार सिकन्दर यादव से पूछताछ किया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने जालसाजी के बारे में कई जानकारी दिया है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर चालान कर दिया।