होली पर्व के लिए सुपर जोनल मजिस्ट्रेटगण नामित
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि होलिका दहन/होली पर्व के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसील क्षेत्र में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट गणों की तैनाती की गई है। बरहज के लिए मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सलेमपुर/लार के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, भाटपार रानी के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, देवरिया/रुद्रपुर के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर पंकज और गौरी बाजार के लिए प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग देवरिया बृजेश कुमार पांडेय को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नामित मजिस्ट्रेटगण नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी भ्रमण कर सतर्क दृष्टि रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।