यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों की हुई बैठक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन मिडिया प्रभारी देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के शहर मे स्थिति राजकीय इंटर कालेज के सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक हुई। जिसमें परीक्षा के दौरान सीसी कैमरा को दुरुस्त रखने के लिए निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि सभी केंद्रों पर सीसी कैमरा दोनों तरफ से व वायस रिकार्डर अवश्य होना चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर जनरेटर का इंतजाम कर लें। ताकि बिजली कटते ही जनरेटर का प्रयोग किया जा सके। किसी भी दशा में विद्यालय का सीसी कैमरा बंद नहीं होना चाहिए। बंद होने पर केंद्र व्यवस्था पर कार्रवाई होगी।जिलाधिकारी ने कहा कि 24 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। उसके पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। हर केंद्र पर महिला व पुरुष के लिए शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। विद्यालय के जिस कक्ष में बोर्ड पेपर के कार्टून रखे जाएं, वहां भी सीसी कैमरा सक्रिय होना चाहिए। उत्तर पुस्तिकाओं के कोडिग का मिलन भी अवश्य कर लें। सभी कमरों में साफ-सफाई का इंतजाम परीक्षा शुरू होने से पहले किया जाए और ब्लैक बोर्ड पर मिट्टी का लेंपन कर दिया जाए। परीक्षा के समय विद्यालय कैंपस से 200 मीटर के परिधि में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। परीक्षा के समय यदि कोई छात्र अनुचित साधन प्रयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके उत्तर पुस्तिका को बंडल में न रखें। उसे क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दें।